खेसारी लाल यादव ने नए साल के पहले दिन किए साई बाबा के दर्शन, अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट से भी उठाया पर्दा

भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव ने नए साल 2025 की शुरुआत शिरडी साईं बाबा के दर्शन करके की है. खेसारी लाल ने मीडिया से बातचीत में ये भी बताया कि इस साल उनके कौन-कौन से प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं.

ए साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है और सभी अपने-अपने तरीके से नए साल का स्वागत कर रहे हैं. वहीं भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव ने साल 2025 के पहले दिन शिरडी जाकर साईं बाबा के दर्शन किए हैं. एक्टर ने बताया कि वो आज जो कुछ भी हैं ऊपर वाले के आशीर्वाद से हैं और फैंस के प्यार की वजह से ही हैं. खेसारी लाल यादव के पास 2025 में कई प्रोजेक्ट्स हैं जिनपर एक्टर ने बात की.

साई बाबा के दर्शन के बाद खेसारी लाल यादव ने ANI से बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि हमपर साईं बाबा की कृपा है, और आज हम जो कुछ भी हैं वो उनके ही आशीर्वाद की वजह से हैं.’

वीडियो में खेसारी लाल कहते नजर आए, ‘ये घटना नहीं एन्जॉय है….(हंसते हुए) ये मनोरंजन है, घटना नहीं. बल्कि हम उसके लिए ही बने हैं. मुझे लगता है कि बाबा का बहुत बड़ा आशीर्वाद है हम सब पर, जिससे हम कुछ तो बने ताकि दुनिया हमें अपनी नजरों में रखती है, अपने दिल में रखती है, अपनी जुबान पर रखती है. हमारे चेहरे का कुछ तो है..विषय है, और ये हमने नहीं, बल्कि मुझे लगता है कि ये करम है…मैंने सिर्फ मेहनत की है, लेकिन मेरे बुजुर्गों का करम है जो मुझे मिला.’

https://www.instagram.com/p/DEAIc_ByRA2/?utm_source=ig_embed&ig_rid=fb55732e-6473-4e6f-b94e-9fdd563a34ed

आने वाले प्रोजेक्ट्स पर क्या बोले खेसारी लाल?

इसी वीडियो में खेसारी लाल यादव ने 2025 में आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया. वीडियो में खेसारी लाल आगे कहते हैं, ‘बहुत सारी फिल्में हैं, लगभग 8-9 फिल्में हैं, जिनका डबिंग हुआ है, कुछ का डीआई चल रहा है, कुछ का मिक्सिंग चल रहा है. 12-13 फिल्में साइन की हैं तो वो धीरे-धीरे शूट होंगी. और गाने तो हर दिन ट्रेंडिंग में ही रहते हैं. तीन-चार गाने मेरे पहले से ट्रेंडिंग में चल रहे हैं. ये लोगों का प्यार और आशीर्वाद है कि हम कोशिश करते हैं और लोगों का प्यार मिलता है तो चीजें बड़ी हो जाती हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *